काशीपुर, मई 26 -- नाले से नाले तक मानकों में एकरूपता हो: यशपाल आर्य बाजपुर में लोनिवि के निशान के बाद मचे हड़कंप पर सीएम को भेजा पत्र लाल निशान लगाने से न केवल भ्रम, भय का वातावरण भी उत्पन्न हो रहा बाजपुर, संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा। उनके विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान को लेकर उत्पन्न भ्रम की स्थिति और जनाक्रोश की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। सीएम को भेजे पत्र में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वर्तमान में नगर में अतिक्रमण चिन्हित करने के नाम पर जो कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है, वह न केवल असंगत प्रतीत होती है, बल्कि यह 1960 से वैध रूप से काबिज दुकानदारों एवं नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन भी करती है। कहीं 45 फुट, कहीं 50 फुट और कहीं 55 फुट की भिन्न-भिन्न मापदंडों के आधार...