मधुबनी, जुलाई 17 -- शहर के वार्ड- 24 अंतर्गत चांदमारी के चिलवनिया मोहल्ले में करीब साल भर पहले बनी सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं रह गयी है। बाइक सवार अक्सर गिरते रहते हैं। यह सड़क एमएस कॉलेज से वैदिक ज्योतिष केंद्र होते हुए सिंघिया गुमटी तक जाती है। एमएस कॉलेज से ज्योतिष केंद्र तक सड़क किनारेे व बीच का स्लैब कई जगह क्षतिग्रस्त है। वर्तमान में यह मोहल्ला के लोगों व पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। कई लोग इसमें गिरकर घायल हाे चुके हैं। वहीं ज्योतिष केंद्र से आगे की सड़क निर्माण में गुणवत्ता मानकों का ख्याल नहीं रखा गया है। इस सड़क से नाला एक फीट ऊंचा है। मानसून की पहली बारिश में सड़क पोखर में तब्दील हो गई है। नीचे होने के कारण नाला का पानी भी ओवरफ्लो होकर सड़क पर जमा होता रहता है। इससे मोहल्ला की गलियों में जल भराव की स्थिति है। गड्ढे का...