ललितपुर, फरवरी 5 -- ललितपुर। आजादपुरा स्थित राजपूत कालोनी से गुजरते प्राकृतिक नाले के स्वरूप को मनमाने ढंग से बदलकर अवैध कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं है। बुधवार को नगर पालिका परिषद के अधिसाशी अधिकारी ने अवैध कब्जों को चिन्हित किया और स्वयं से उसको तोड़ने के लिए लोगों को दो दिनों की मोहलत दी। आजादपुरा स्थित राजपूत कालोनी से गुजरे प्राकृतिक नाले पर लोग लंबे समय से अवैध कब्जा करते चले आ रहे हैं। माफिया ने कई जगह नाले को संकरा किया तो तमाम स्थानों पर इसके मूल स्वरूप को बदला गया। इसको गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने मुहल्ला आजादपुर स्थित राजपूत कालोनी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पाया कि डीएस विवेक प्रबंधक सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल आजादपुरा, राजकुमार यादव पुत्र राजेन्द्र कुमार, गोविन्द सिंह यादव...