फरीदाबाद, जून 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की ओर से कराई जा रही नाले की सफाई औपचारिकता मात्र तक सीमित है। नाले की सफाई के बाद गाद को वहीं छोड़ दिया जा रहा है। इससे बारिश में यह गंदगी फिर से बहकर नाले में जा रही। इससे लोगों को एक बार फिर जल निकासी की समस्या से जूझना पड़ सकता है। शहर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश पर पूरे शहर नालों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम जेसीबी से छोटे नाले की सफाई करवा रहा है। वहीं, एफएमडीए की ओर से बढ़े नाले की सफाई की जा रही है।लेकिन दोनों ही विभागों की ओर से सफाई कार्य में भारी लापरवाही करती जा रही है। नाले के पास लगा गाद और कीचड़ का ढेर एफएमडीए की ओर से हाल में बल्लभगढ़-सरूरपुर रोड पर सड़क के साथ बने गौंछी नाले की बड़ी मशीनों सफाई क...