मुजफ्फरपुर, अप्रैल 28 -- मुजफ्फरपुर। छह दशक पहले आबाद हुआ राहुलनगर आज भी बुनियादी सुविधाओं को तरस रहा है। वार्ड दो का यह इलाका 19 गलियों में बंटा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सालोंभर नालों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। नल-जल की पाइपलाइन है, लेकिन घरों में लगे नल में पानी नहीं आता है। खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट के कारण शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। गलियों में आवारा कुत्तों का डर बना रहता है। एक तो सड़क जर्जर, ऊपर से सब्जी बाजार के कारण अतिक्रमण कर लिया गया है। इसकी वजह से अक्सर विवाद होता है। बरसात से पहले अगर नालों की सफाई नहीं हुई तो मोहल्ला फिर डूब सकता है। नगर निगम से अनुराध है कि मोहल्ले की समस्या का त्वरित समाधान करे। वार्ड दो अंतर्गत राहुल नगर मुजफ्फरपुर नगर निगम की स्थापना (1981) से पहले 1964 में बसा। छह दशक से अधिक बीतने के ब...