नोएडा, जून 27 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी का सीवर का पानी नाले में बहाया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम के निरीक्षण में यह सामने आया है। सीईओ ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। नियम के मुताबिक सीवर के पानी का निस्तारण एसटीपी के जरिए किया जाना जरूरी है। सीईओ के निरीक्षण में सामने आया कि तेज बहाव होने की वजह से सीवर के मैनहोल से सड़क किनारे गंदगी बह रही थी। इससे बदबू फैल रही थी। सीईओ ने सेक्टर-74 के अलावा अन्य जगह का भी निरीक्षण किया। सीईओ ने सेक्टर-29 ब्रह्मुपत्र बाजार, गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-75, सेवन एक्स सेक्टरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि सेक्टर-28 विश्वभारती स्कूल के सामने नाले का काम करने के बाद मिट्टी सड़क पर छोड़ दी गई है। ब्रह...