फिरोजाबाद, मई 2 -- थाना दक्षिण क्षेत्र में शुक्रवार को नाले में एक युवक का शव बरामद हुआ। वह कारखाने में काम करता था। वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो रहे थे। शव की जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया। हिमायूंपुर सब्जी मंडी के समीप लोगों ने नाले में एक युवक का शव पड़ा देखा। शव को देख मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। लोग तरह तरह की बाते करने लगे। नाले में शव का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसने लोगों की सहायता से शव को नाले से निकाला। पुलिस ने वहा मौजूद लोगो से पूछताछ की। आसपास के लोगों को बुलाकर उसके बारे में जानकारी की। उस समय तक उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस शव पोस्टमार्टम को अस्पताल लेज आई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सच्चाई सामने आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...