फिरोजाबाद, जुलाई 22 -- शिकोहाबाद के गांधी आश्रम के सामने स्थित लकड़ी की टाल के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में गिरकर मौत हो गई। शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। विनय पुत्र लक्ष्मी नारायण आव गंगा रोड वंशीनगर अविवाहित था। वह अपने घर में अकेला ही रहता था। वह विजय होटल पर काम करता था। उसका शव गांधी आश्रम के पास लकड़ी की टाल के सामने नाले में पड़ा मिला। गुड़गांव में गार्ड की नौकरी करने वाले मृतक के भाई विनोद कुमार ने बताया कि शराब पीने के कारण वह अकेला ही रहता था। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि एक युवक का शव मिला है। सम्भवना है कि शराब के नशे में यह नाले में गिरा हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...