सहारनपुर, नवम्बर 13 -- नगर के ईदगाह रोड स्थित नाले में अज्ञात युवक का शव उतराता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक के शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बृहस्पतिवार की सुबह करीब 10 बजे नगर के मोहल्ला कानूनगोयान में ईदगाह रोड स्थित नाले में एक युवक का शव पानी मे उतराता दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना फैलते ही मौके पर आस पास खेतों में काम कर रहे किसानों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नवीन कुमार सैनी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है, जिसके हाथ पर महादेव लिखा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...