हापुड़, जुलाई 8 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान के बाहर रविवार सुबह को नाले में एक युवक का शव मिला था। जिसकी दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि डूबने से उसकी मौत हुई है।पुलिस का प्रयास है कि जल्द से जल्द मृतक की शिनाख्त हो सके, ताकि मामले का पर्दाफाश किया जा सके। रविवार की सुबह को रामलीला मैदान के बाहर नाले में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली थी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे और आसपास के लोगों से शव की पहचान करने का प्रयास किया था। शनिवार की देर शाम तक भी शव की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने जनपद के सभी थानों को शव मिलने की सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। थाना प्रभारी निर...