देवरिया, अप्रैल 16 -- देवरिया, निज संवाददाता: पुलिस लाइन बाउंड्रीवाल के दूसरी तरफ स्थित नाले में मिले युवक के शव के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अब मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसी फुटेज समेत अन्य माध्यम से पुलिस मामले की जांच कर रही है। 6 अप्रैल को पुलिस लाइन के बाउंड्रीवाल के दूसरी तरफ स्थित नाले में एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त शिवशंकर यादव निवासी बगहा मठिया थाना बरियारपुर के रूप की। अब परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि हत्या का आरोप लगा है। मामले की जांच कराई जा रही है। सीसी फुटेज खंगाले गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...