महाराजगंज, जून 30 -- नौतनवा, महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे के भुंडी बाईपास पर एक पांच महीने की मासूम बच्ची को नाले में मिलने से सनसनी मच गई। आस-पड़ोस के लोगों की नजर पड़ी तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम को नाले से रेस्क्यू किया और तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर इलाज के लिए ले गए। इस दौरान चाइल्ड लाइन टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। कुछ ही देर में पुलिस ने बच्ची के माता-पिता का भी पता लगा लिया। इसके बाद बच्ची के स्वस्थ होने पर उसके पिता को सुपुर्द कर दिया गया है। बच्ची के पिता के अनुसार उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह भूलवश उसे छोड़ गई होगी। भुंडी बाईपास स्थित एक मैरेज हॉल के निकट एक नाले में लावारिस पड़ी करीब 5 माह की बच्ची की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुरुषोत्...