मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौक के पास शुक्रवार दोपहर नाले से एक विक्षिप्त युवक का शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस की पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि चार-पांच दिनों से वह इस इलाके में भटक रहा था। उसके पैर में गहरा जख्म था। हड्डी भी नजर आ रही थी। दर्द के कारण वह काफी बेचैनी और परेशान रहता था। बेचैनी के कारण पहले भी वह एक बार नाले में गिर गया था। उस दौरान लोगों ने उसे जल्दी बाहर निकाल लिया था। आज फिर वह मुंह के बल नाले में गिर गया। आशंका है कि दम घुटने से उसकी मौत हो गई है। वहीं, थानेदार संतोष कुमार पंकज ने बताया कि युवक की उम्र ...