आगरा, नवम्बर 5 -- आवास विकास कॉलोनी सेक्टर चार (जगदीशपुरा) में नाले में मिले बुजुर्ग के शव के मामले में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा का मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमे में परिवारीजनों को नाजमद किया गया है। आरोप है कि उनकी धमकी और उत्पीड़न से भयभीत होकर उन्होंने खुदकुशी की थी। वहीं आरोपित पक्ष इस मामले को हादसा बता रहा है। पुलिस जांच में जुटी है। मौके पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। मंगलवार की सुबह सेक्टर चार नाले में 67 वर्षीय प्रदीप सिंह का शव मिला था। उनके घरवालों ने शव नहीं उठने दिया था। बेटे आशीष सिंह ने पिता की मौत के लिए चाची सरोज और उनके घरवालों को जिम्मेदार ठहराया था। मुकदमे के आश्वासन पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह पानी में डूबना आई है। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा प्रदीप सिंह ने बताया परि...