लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- गोला गोकर्णनाथ। क्षेत्र में गांव पिपरा खुर्द के पास कंडवा नाले में रिक्शा चालक का शव पड़ा मिला है। उसकी पहचान 44 वर्षीय शकूर पुत्र मुस्तफा निवासी लक्ष्मणजती के रूप में हुई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मृतक के भाई आरिफ उर्फ बबलू ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसका भाई शकूर 31 जनवरी शुक्रवार की रात नौ बजे अपने पुत्र इश्तियाक को अलीगंज सवारी छोड़ने जाने की बात कह कर घर से निकला था। जब वह देर तक रात तक वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई पर कुछ पता नहीं चला। एक फरवरी को पुलिस को सूचना देकर गुमशुदगी की दर्ज कराई गई थी। रविवार को उसका शव गांव पिपरा खुर्द के पास निकले कंडवा नाले में में पड़ा मिला। जिससे एक किलोमीटर की दूरी पर ई रिक्शा भी खड़ा पाया गया। लेकिन ...