सहारनपुर, दिसम्बर 17 -- कस्बे में हाईवे किनारे एक 35 वर्षीय का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकालकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर सतपाल भाटी ने बताया कि नाले पानी के चलते शव गल चुका था हो सकता है दो या तीन दिन से शव पानी पड़ा हो। शिनाख्त नहीं हो सकी, शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...