बस्ती, जून 26 -- बस्ती, हिटी। कंपनीबाग चौराहे के साथ अब आसपास के मोहल्लों में दुश्वारियां फैल गई हैं। नाला निर्माण के लिए दोनों तरफ के नाले में मिट्टी का ढेर डालकर बंद कर दिया गया है। इससे पानी का निकास अवरोध हो गया है। नाले का पानी अब कृषि विभाग के कॉलोनी में पहुंच गया। पूरा परिसर गंदे पानी का जलभराव हो गया है। इससे कर्मियों, राहगीरों और किसानों को बदबूदार पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। पिछले दो माह से करीब 72 लाख रुपये की लागत से कंपनीबाग में दो तरफ से नाले का निर्माण हो रहा है। नाले को बनाने को जजेज कॉलोनी के दोनों तरफ के मिट्टी डालकर बंद कर दिए गया है। इससे पानी का निकास नहीं हो रहा है। इससे नाले ओरफ्लो हो गया है। गंदा पानी अब जिला कृषि अधिकारी कार्यालय और बीज गोदाम परिसर में भर गया है। कॉलोनी में रह रहे कर्मचारी बदबूदार पानी को लेकर...