नोएडा, नवम्बर 9 -- नोएडा के सेक्टर-82 कट के पास बीते गुरुवार नाले में मिले महिला के सिर कटे शव मामले में पुलिस के हाथ 48 घंटे बाद भी खाली हैं। शनिवार को भी पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। घटनास्थल के पास वाले 80 मीटर नाले की जेसीबी की मदद से सफाई कराई गई। कई गाड़ी के चालकों को हिरासत में लिया गया, पर सफलता नहीं मिल सकी। स्वॉट और सीआरटी समेत अब कुल 13 टीमें महिला की पहचान करने और हत्यारोपी की तलाश में लग गई हैं।सिर और हथेली की तलाश पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। शनिवार को गाजियाबाद, दिल्ली और नोएडा के उन आठ लोगों ने पुलिस से संपर्क किया, जिनके घर की महिलाएं या युवतियां बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई हैं। महिला के सिर और हथेली की तलाश में पुलिस ने शनिवार को भी सर्च अभियान च...