हरिद्वार, नवम्बर 24 -- कनखल क्षेत्र के जमालपुर कलां में सोमवार दोपहर सड़क किनारे नाले में एक महिला का शव पड़ा मिला। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिलने से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। थाना प्रभारी मनोहर रावत के मुताबिक, सोमवार सुबह जमालपुर में कब्रिस्तान के पास नाले में कुछ लोगों ने एक महिला का शव पड़ा देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर एसओ मनोहर सिंह रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ कर शिनाख्त का प्रयास किया। जांच के दौरान मृतका का नाम ऋतु (35) निवासी ऋषिकेश के रूप में सामने आया, हालांकि अभी ये पूरी तरह सत्यापित नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...