गिरडीह, सितम्बर 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नाले में बहे मासूम दो वर्षीय अंकित कुमार के मौत मामले में नगर थाना में यूडी कांड अंकित किया गया है। यह यूडी कांड मृतक के चाचा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगरोडीह निवासी दिलीप ठाकुर की शिकायत पर दर्ज की गई है। दिलीप ठाकुर ने कहा है कि गांधी चौक स्थित शंभू वस्त्रालय से जैसे ही अंकित अपनी मां के साथ निकला की पैर फिसल गया और दोनों मां-बेटा नाले में गिर गये। अंकित का हाथ मां से छूट गया और नाले में बह रहे पानी के तेज बहाव में वह बह गया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...