हल्द्वानी, अगस्त 4 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। मूसलाधार बारिश के बीच रविवार देर शाम मुखानी थाना क्षेत्र के बेल बसानी में नाला उफना गया। इसमें तीन युवक बह गए। उनके से एक का शव भाखड़ा नदी से बरामद हुआ है, जबकि दो लोगों को बहते-बहते बचा लिया गया था। सोमवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक रविवार देर शाम बेल बसानी के नास नाला उफना गया। तभी नाला पार करने की कोशिश में तीन युवक बह गए। उनमें से दो को ग्रामीणों ने मौके पर बचा लिया था। वहीं नाले में बहे तीसरे युवक के लापता होने पर फायर, पुलिस और एसडीआरफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। सोमवार सुबह भाखड़ा नदी से युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान पीपल पोखरा, फतेहपुर मुखानी निवासी पीतांबर दत्त सुयाल के 32 वर्षीय बेटे योगेश सुयाल के रूप में हुई। एसओ दिनेश जोश...