हाथरस, जुलाई 8 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता।जागो राखें सांइयां मार सके ना कोय बाली कहावत उस समय देखने को मिली जब सोमवार को जीटी रोड स्थित एक मोबाइल की दुकान की पत्थर की पटिया टूट जाने के चलते एक बालक नाले में गिर गया। जो बारिश के कारण जायदा पानी चलने के चलते लगभग 20 मीटर तक बहता चला गया। जिसको महिला ने लोगों की मदद से सकुशल निकाला तब बालक के परिजनों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार एलआईसी के सामने स्थित एक मोबाइल की दुकान पर दोपहर एक बजे के लगभग एक महिला अपने 6 वर्षीय बालक दीपक के साथ मोबाइल ठीक करा रही थी। इसी दौरान नाले के ऊपर रखी पत्थर की पटिया अचानक टूट गई और उस पर खड़ा बालक अपनी मां के साथ नाले में गिर गया। वहीं बारिश के चलते पानी का तेज बहाव होने से नाले में बालक बहकर लगभग 20 मीटर तक बहता हुआ चला गया। परिजनों की क्या पुकार सुनकर मौ...