मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- शुक्रवार को गांव रूड़कली में गांव के मुख्य नाले में सीमेंट से बना बंबा डालकर पुलिया बनाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। लाठी डंडे व धारदार हथियार चलने से पांच व्यक्ति घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली तालाब अली निवासी एक पक्ष के फरमान आदि नाले में सीमेंटेड पाइप डालकर पुलिया बना रहे थे तो दूसरे पक्ष के शमीम आदि विरोध कर रहे थे। इसी को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज के बाद लाठी डंडे चल गये जिनमें दोनों और से वसीम,नवाब व दूसरे पक्ष अबू तल्हा,फरमान मौबिलाल आदि घायल हो गये। मामले मे पुलिस ने लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया हैं। घायलों को भोपा अस्पताल भेजा गया है। वहीं थाने पर दोन...