गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- - पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रिपोर्ट का इंतजार, छह दिन से था लापता लोनी, संवाददाता। अंकुर विहार थाना क्षेत्र में श्मशान घाट के पास नाले में सोमवार देर शाम हिस्ट्रीशीटर का शव पड़ा मिला। परिजनों के मुताबिक युवक छह दिनों से लापता था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने पांच युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। परिजनों के आरोप पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की नसबंदी कॉलोनी के सामने स्थित श्मशान घाट के पास गुजर रहे नाले में सोमवार देर शाम लोगों ने शव पड़ा देखा। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बाहर निकाला। शव फूला हुआ था, उससे बदबू आ रही थी। शव की शिनाख्त 32 वर्षीय सद्दाम निवासी बुद्ध नगर नसबंदी कॉलोनी के रूप में उसके बड़े...