पीलीभीत, सितम्बर 11 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के वल्लभनगर कॉलोनी के बाहर स्टेशन रोड पर नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला। शव देखे जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पुलिस को दी गई तो प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया। तलाशी लेने पर उसके जेब से एक स्लोचन की पुड़िया मिली। इसके अलावा कोई ऐसा अभिलेख नहीं मिला। जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष है। पुलिस न आसपास के लोगों से भी शव की पहचान कराने के काफी प्रयास किए, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...