जौनपुर, अप्रैल 20 -- मड़िहान, हिंदुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव मजरा ममरी गांव स्थित नाले में रविवार की सुबह नवजात शिशु का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई l पास में पूजा सामग्री व मेडिकल से संबंधित समान भी पड़े मिले l ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी गई है । देवपुरा गांव निवासी उपेंद्र सिंह रविवार की सुबह घोरथरा गांव जा रहे थे। रास्ते में हरि बिंद के घर के पास बने पुल के नीचे ग्रामीणों की भीड़ देख रुक गए l मौके पर मौके पर जाकर देखा तो 9 माह के नवजात शिशु का शव पड़ा था l जंगली जानवर व कुत्ते नोच कर शव को छत-विक्षत कर दिया था l पास में ही एक झोले में मेडिकल की कुछ सामग्रियां ग्लव्स, डिस्पोजल, ब्लेड, खून से सने कपड़े, काले रंग की पन्नी में मिठाई पड़ा था। पास में अगरबत्ती रोरी,रक्षा आदि भी बिखरे पड़े थे l इस संबंध में...