चित्रकूट, दिसम्बर 12 -- चित्रकूट। संवाददाता शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के पथरौंडी गांव में शुक्रवार को दो वर्षीय मासूम की नाले में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पथरौंडी निवासी दिनेश का दो वर्षीय बेटा शिवम शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे अपने दादा अच्छेलाल के बेटे संदीप के साथ कुछ ही दूरी पर दुकान से कुछ लेने जा रहा था। वहीं पास से ही ठर्री नाला बह रहा है। जिसमें पुलिया बनी है। बताते हैं कि संदीप आगे निकल गया। जबकि पीछे चल रहा शिवम पुलिया में चढ़ गया। वह पुलिया से नीचे नाले में गिरकर डूब गया। कुछ देर बाद जब संदीप अकेला घर पहुंचा तो परिजन शिवम की तलाश करने लगे। काफी देर बाद परिजनों ने पुलिया के नाले में देखा तो शिवम पानी में डूबा मिला। उसे परिजन अस्पताल लेकर जा रहे थे। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।...