संभल, नवम्बर 28 -- बहजोई थाना क्षेत्र के गांव करीमपुर में बुधवार शाम घर के बाहर खेलते समय चार वर्षीय मासूम बच्चे का पैर फिसल गया और वह पांच फीट गहरे नाले में गिर गया। काफी देर तक जब बच्चा कहीं नहीं दिखा तो तलाश शुरू की गई। काफी देर बाद लोगों ने देखा कि बच्चा नाले में पड़ा था। लोगों ने बच्चे को नाले से बाहर निकाला और आनन-फानन में बहजोई के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। बिना किसी कार्रवाई के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बच्चे की नाले में डूबने से मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी नाले को न तो ढका गया और न ही पानी की निकासी की व्यवस्था की गई। थाना क्षेत्र के गांव करीमपुर निवासी बृजेश कुमार का चार वर्षीय इकलौता...