शाहजहांपुर, मई 22 -- लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने नाले देखरेख के अभाव में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इन नालों में जमा कूड़ा-करकट और गंदगी के कारण मक्खी-मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। साथ ही, नालों से बाहर निकली सरिया अंधेरे में राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। खासतौर पर हरदोई बाईपास के ओवरब्रिज के पास बने नाले की सरिया से कई लोग घायल हो चुके हैं। हरदोई बाईपास चौराहे पर मुसाफिर अन्य मार्गों के लिए सवारियां बदलते हैं, जिससे यहां भारी भीड़ रहती है। सड़क किनारे जगह न होने के कारण दुकानदार और ऑटो-रिक्शा चालक अतिक्रमण कर चुके हैं। इसी कारण लोग सड़क के किनारे खड़े होने को मजबूर हैं और हादसों का शिकार हो रहे हैं। बीती रात तहबरगंज गांव के निवासी प्रवीण वर्मा इसी नाले में गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने ...