अलीगढ़, अगस्त 11 -- लोधा, संवाददाता। रोरावर थाना क्षेत्र के खैर रोड़ पर शनिवार की देर रात डेढ़ बजे के करीब मलिक चौक के पास तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक नाले में गिर गये। जिससे एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है बता दे कि थाना देहली गेट क्षेत्र के इंद्रानगर का रहने वाला मुकेश (20) पुत्र निरंजन लाल अपने पड़ोसी मोहित पुत्र जयपाल के साथ घर से यह कह कर निकला कि थोड़ी देर में कुछ जरूरी काम खत्म करके वापस आ जाऊंगा। रात करीब डेढ़ बजे दोनों बाइक लेकर रोरावर क्षेत्र के मलिक चौक के समीप तेज रफ्तार में एक नाले में जा गिरे। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक दीप...