फरीदाबाद, मई 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आदर्श नगर शनिवार रात 2 सांड़ नाले में गिर गए।लोगों ने तुरंत इसकी सूचना नगर निगम अधिकारियों को दी। अधिकारियों के न पहुंचने पर गौर रक्षक दल के सदस्यों ने क्रेन की मदद से दोनों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि आदर्श नगर में नगर निगम का नाला बना हुआ है, लेकिन नाले के पास न कोई लाइट की व्यवस्था और न वह ढका है। जिसके चलते आए दिन पशु गिरते रहते हैं। शनिवार की देर रात अंधेरा होने के कारण 2 सांड़ नाले में गिर गए। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और नगर निगम को दी। पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन नगर निगम के कर्मचारी नहीं पुहंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...