हापुड़, जून 17 -- कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एचपीडीए के सामने सोमवार की सुबह एक व्यक्ति नाले में पड़ा मिला। पुलिस ने लोगों की मदद से व्यक्ति को नाले से बाहर निकाला तो उसकी सांसें चलती मिली। पुलिस ने व्यक्ति को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। गांव अच्छेजा निवासी परवीन ने बताया कि उनका निकाह मोहल्ला रशीदनगर लिसाड़ीगेट जिला मेरठ निवासी सरफराज के साथ हुआ था। सरफराज शराब का सेवन भी करता था। । जिसके कारण वह अपने बच्चों को लेकर पिछले लगभग 12 वर्षो से अपने मायके गांव अच्छेजा में ही रह रही हैं। सोमवार की सुबह उनके पति उनसे व बच्चों से मिलने मेरठ से गांव आए थे। दोपहर लगभग सवा 12 बजे उनसे व बच्चों से मिलकर उनके पति यहां से चले गए थे। इसके बाद पति के नाले में पड़े होने की सूचना उन्हें ...