मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। गलशहीद थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह युवक का शव नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। दोपहर बाद मरने वाले की पहचान मुगलपुरा क्षेत्र निवासी महफूज के रूप में हुई। शिनाख्तगी के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। माना जा रहा है कि नशे की हालत में नाले में गिरने से युवक की मौत हुई है। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद चौराहा निवासी महफूज अली(35) लोहे की शीट बनाने के काम में मजदूरी करता था। सात माह पहले पत्नी तलाक लेकर उसे छोड़कर चली गई। परिवार में दो बेटे 17 साल का अयान और 14 साल का अलीशान हैं। शनिवार सुबह करीब नौ बजे गलशहीद थाना क्षेत्र के संभल चौराहा पुलिस चौकी क्षेत्र में महफूज का शव सड़क किनारे नाले में मिला। नजर पड़ने पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। एसओ गलशहीद पवन कुमार और चौकी प्रभार...