मुरादाबाद, फरवरी 14 -- मझोला थाना क्षेत्र में बुद्धि विहार भंडूला कोठी के पास अधेड़ का शव नाले में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता और एसएचओ मोहित चौधरी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। थाना मझोला के बुद्धिविहार सेक्टर दो निवासी अरुण कुमार (53 वर्ष) सदर तहसील पर एक अधिवक्ता के यहां मुंशी का काम करते थे। दो बेटे हैं। बताया गया कि अरुण की पत्नी की डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद से अरुण अत्यधिक शराब पीने लगा था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भी सुबह करीब 8 बजे अरुण घर से निकला और उसके बाद वापस नहीं लौटा। रोजाना की तरह सुबह से उसने शराब पीना शुरू कर दिया था। दोपहर बाद उसका शव बुद्धि विहार में ही भंडूला कोठी के सामने नाले में मिल...