कन्नौज, दिसम्बर 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के जीटी रोड हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास मंगलवार सुबह नाले में युवक का शव पड़ा मिला। जिसको देखकर वहां भीड़ लग गई। मृतक की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। नगर में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास मंगलवार सुबह एक युवक का शव नाले में पड़ा दिखाई दिया। आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से नाले से शव को बाहर निकलवाया। जिसकी शिनाख्त मोहल्ला सुभाषनगर निवासी आकाश दुबे के रूप में हुई। पुलिस ने पश्चिमी बाईपास के पास स्थित मोहल्ला सुभाषनगर निवासी आकाश के पिता सुधीर को बुलावाया। घटनास्थल पर पहुंच कर उन्होंने बेटे का शव देखा, तो फफक-फफक कर रोने लगे। उन्होंने बताया कि आकाश रात में घर से पार्टी में ज...