कन्नौज, नवम्बर 28 -- कन्नौज। सरायमीरा जीटी रोड पर शुक्रवार की शाम उस समय हड़कम्प मच गया, जब अंधी मोड़ के निकट नाले में एक दिव्यांग युवक का शव पड़ा मिला। शव को देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया है। देर शाम तक शव की पहचान नहीं की जा सकी है। सरायमीरा में अंधी मोड़ के निकट एक 45 वर्षीय युवक किसी तरह नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। शुक्रवार शाम करीब पौने छह बजे स्थानीय लोगों की नजर युवक के शव पर पड़ी और भौचक्के रह गये। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शव को नाले से बाहर निकलवाया और घटना की जांच पड़ताल की। काफी खोजबीन के बावजूद शव की पहचान नहीं की जा सकी। पुलिस ने शव को मोर्च...