लखनऊ, मई 23 -- सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम और ठेकेदारों की लापरवाही से नाराज़ मनकामेश्वर वार्ड के पार्षद रंजीत सिंह ने शुक्रवार को खुद नाले में उतरकर सफाई व्यवस्था की हकीकत जांची। करीब डेढ़ घंटे तक पार्षद नाले में रहे और स्वयं सिल्ट हटाने की निगरानी करते रहे। यह नाला कुतुबपुर क्षेत्र के राजीव गांधी नगर के पास स्थित है, जहां हर साल सफाई के नाम पर सिर्फ कचरा हटाया जाता है, लेकिन अंदर की सिल्ट जस की तस पड़ी रहती है। पार्षद ने कहा, हर बार टेंडर होते हैं, पैसा खाया जाता है, लेकिन सफाई नहीं होती। इसलिए इस बार मैंने खुद नाले में उतरने का फैसला लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद ठेकेदार के कर्मचारियों को भी नाले में उतरने को मजबूर किया और साफ निर्देश दिया कि पूरी तली की सफाई होनी चाहिए। पार्षद का कहना है कि वह तीन दिन बाद फिर से नाले में उतरकर निरीक...