बहराइच, जून 8 -- बगल में ही कुछ दिन पूर्व दफनाया गया था बालिका का शव मष्तिष्क ज्वर से हुई थी मौत, उसी बालिका के शव की जताई जा रही आशंका बहराइच, संवाददाता। शिवपुर इलाके के भंडारीपुरवा के सोतिया नाले में शनिवार को एक बालिका का अधखाया शव उतराते देख लों की भीड़ जमा हो गई। नाले में मगरमच्छ होने के चलते लोगों में लोगों में और दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कुछ दिन पूर्व जिस जगह एक बालिका का शव दफनाया गया था। वहां की मिट्टी हटी थी। उसी बालिका के शव की आशंका जताई जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खैरीघाट थाने के अरनवा के मजरे भंडारीपुरवा के पास सोतिया नाला में एक बालिका का शव क्षत विक्षत अवस्था में उतराते देख शनिवार की सुबह देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। शव काफी दिन पुराना लग रहा था । उसके ...