नवादा, मई 4 -- नारदीगंज, संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के नारदीगंज-नवादा सड़क मार्ग पर लक्ष्मीपुर गांव के समी गोखाना नाला पर रेलिंग विहीन पुलिया पर अनियंत्रित एक ई-रिक्शा पलट कर नाले में जा गिरी। इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो बालक जख्मी हो गए। मृतकों की पहचान नारदीगंज थाना की कहुआरा पंचायत के गढ़ही निवासी उमेश यादव की 50 वर्षीय पत्नी कारी देवी व कादिरगंज थाना क्षेत्र के अमरखी निवासी सुनील चौहान की 35 वर्षीय पत्नी धन्यवन्ती देवी के रुप में की गई है। वहीं जख्मियों में मृतका धन्यवन्ती देवी का सात वर्षीय पुत्र सिंद्धान्त कुमार व पांच वर्षीय आर्यन कुमार शामिल है। घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना शनिवार की दोपहर में हुई। बताया जाता है कि सभी लोग ई-रिक्शा पर सवार होकर नवादा से नारदीगंज की ओर आ रहे थे। रिक्शा पर छह लोग स...