रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- रुद्रपुर। शुक्रवार सुबह गल्ला मंडी में एक अधेड़ का शव नाले में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गल्ला मंडी क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय के पास नाले में एक शव पड़ा हुआ था। वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने बाजार चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह व कांस्टेबल हरीश रावत टीम के साथ पहुंचे। पुलिस टीम ने शव को नाले से बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय भेजा। जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रम्पुरा वार्ड 23 निवासी 65 वर्षीय झम्मनलाल पुत्र मानसिंह के रूप में हुई। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों के अनुसार, झम्मनलाल अविवाहित थे और वर्षों पहले अपनी सभी संपत्ति बेच चुके थे। इसके बाद वह बिना घर-बार के इधर-उधर घूमकर जीवन व्यतीत कर रहे थे। एसआई...