बहराइच, जुलाई 4 -- बहराइच,संवाददाता। शहरी क्षेत्र में नालों पर पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा जलनिकासी में बाधा बन गया है। दो दिन पहले हुई बारिश में पैदा हुए हालातों से सबक लेते हुए नगर पालिका ने नालों से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू की है। शुक्रवार को गोलवाघाट के पास शहर के मुख्य नाले पर किए गए पक्के निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया गया है। अतिक्रमणकारी के भारी विरोध के बीच नगर पालिका के कर्मियों ने एक घंटे में पूरा निर्माण जमींदोज कर दिया। शहरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लोगों ने नालों पर अतिक्रमण कर रखा है। घरों के सामने पक्का निर्माण कराया गया है तो दीवारें तानकर कर घेर लिया गया है। बहराइच-लखनऊ हाईवे के गोलवाघाट के पास निकले मुख्य नाले पर एक व्यापारी की ओर से न केवल पक्का लिंटर डाला गया था, बल्कि चौकीदार के लिए कोठार व निर्माण कराकर निजी ट...