समस्तीपुर, अगस्त 2 -- पूसा। पूसा के महमदा में मुख्य नाले पर घर व दुकान की दिवाल खड़ी होने से जलनिकासी का संकट गहरा गया है। नाले का गंदा पानी सड़कों पर फैल रोग को आमंत्रित कर रहा है। यह हालात महीनों से है। लेकिन इसके निदान की दिशा में प्रशासन से लेकर प्रतिनिधि तक सभी चुप्पी साधे हैं। इस मार्ग पर फैले गंदे पानी से गुजरना आम लोगों की मजबूरी है। हम चर्चा कर रहे हैं पूसा मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के महमदा गैस एजेन्सी के निकट से पूसा बाजार मुख्य चौक तक की। जहां दर्जनों लोगों ने नाले पर ही अपना आशियान व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाकर नाले को अवरूद्ध कर दिया है। सबसे खराब हालात पूसा बस स्टैन्ड से गैस एजेन्सी के बीच की है। जहां महीनों से जलजमाव है। नाले के पानी के साथ वर्षा जल का मिलना लगातार जारी है। इससे जल का जमाव और बढ़ रहा है। बता दें कि इस मार्ग से हज...