संतकबीरनगर, अक्टूबर 7 -- बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बखिरा निवासी एक व्यक्ति ने नाले पर ढक्कन लगाए जाने की मांग की है। आरोप है कि चार माह से उपर का समय बीत गया लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आबादी क्षेत्र में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। साथ ही नाली निर्माण में गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं दिया गया है। अपर जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में नगर पंचायत बखिरा वार्ड नं 5 जसवल भरवलिया निवासी दुर्गेश त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि बीते चार माह से आबादी क्षेत्र में बखिरा-सहजनवां मार्ग पर नाले पर ढक्कन लगाए जाने की मांग की जा रही है। साथ ही बनाए गए नाले व सड़क के बीच मिट्टी भराई का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसकी कई बार शिकायत की गई परन्तु समस्या का निदान नहीं हो सका। पोर्टल पर...