झांसी, नवम्बर 12 -- 500 मीटर तक जमा था अतिक्रमण, पुलिस की मौजूदी के चलते लोग नहीं कर पाए विरोध फोटो नं 19 झांसी संवददाता। झांसी। अतिक्रमण हटाने की मुहीम का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता बिजौली स्थित एक मिष्ठान भंडार पहुंचा और यहां मौजूद अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी करने का प्रयास किया पर पुलिस की मौजूदगी के चलते लोग शांत हो गए। यहां पर अतिक्रमण हटाने के बाद दल आगे रवाना हो गया। जानकारी के अनुसार बिजौली स्थित अनूप दुबे मिष्ठान भण्डार की दुकान से एस.आर. मोटर्स तक नाले पर वहां के निवासित व्यक्तियों द्वारा नाले पर किये गये अतिक्रमण को पुलिस बल की उपस्थिति में हटाया गया। अभियान में लगभग 500 मीटर नाले को अतिक्रमण मुक्त किया गया। कार्रवाई के दौरान कौशल किशोर, कर अधीक्षक, देवीलाल शर्मा, अवर अभियन्त...