वाराणसी, जुलाई 29 -- वाराणसी। नगर निगम के तेलियाबाग नाले पर खादी ग्रामोद्योग आयोग क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से कब्जा करने का आरोप लगाकर सेंट्रल बार के उपाध्यक्ष दीपक राय 'कान्हा और बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। डीएम पोर्टिको में प्रदर्शन के दौरान नगर आयुक्त पर कब्जा कराने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। बताया कि हाईकोर्ट के अतिक्रमण हटाने के आदेश के बावजूद नगर निगम चुप्पी साधे है। इधर, गुपचुप तरीके से आयोग के अधिकारी और कर्मचारी पद का दुरुपयोग करते हुए कब्जा करने में लगे हैं। प्रदर्शन में सेंट्रल बार के पूर्व उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह, आशीष सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...