फरीदाबाद, मई 21 -- फरीदाबाद। नगर निगम की एसी नगर नाले के ऊपर से कब्जे हटाने की योजना से शोरूम और दुकान मालिकों के हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को कारोबारियों ने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार से मिलकर तोड़फोड़ रदद कर स्वयं कब्जे हटाने का प्रस्ताव रखा। कारोबारियों का कहना था कि वे स्वयं कब्जे हटा लेंगे। इस दौरान कुछ कारोबारियों ने संयुक्त आयुक्त से बातचीत के दौरान कहा कि वे नाले की सफाई की खुद करवा देंगे। कुछ कारोबारियों ने बेसमेंट भी नाले को कब्जा कर लिया है। कारोबारी अब दलील दे रहे हैं कि नगर निगम की कार्रवाई से उन्हें भारी नुकसान हो जाएगा। हालांकि, नाले पर कब्जों की वजह से निगम प्रशासन भी कटघरे में हैं। जब कारोबार नाले पर कब्जा कर तीन मंजिल दुकानें बना रहे थे तो उस वक्त अधिकारी-कर्मचारियों का कारोबारियों के कब्जों को रुकवाने पर ...