बिजनौर, जुलाई 12 -- धामपुर। नाले पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर उस पर निर्माणाधीन कार्य करने तथा पानी घरों में घुसने का आरोप लगाते हुए थाना दिवस पर की गई शिकायत के आधार पर पुलिस व लेखपाल ने निरीक्षण किया। रिहाना परवीन, फरीद व जमील ने थाना दिवस में की शिकायत में बताया कि मोहल्ला पीर फ़तेह अलीशाह में एक नाला है, जिसको फरज़ाना व गुलज़ार ने अतिक्रमण कर नाले को आट कर उस पर निर्माण कार्य शुरू कर देने से नाले का गंदा पानी उनके घरों में आ रहा है। उनके द्वारा नाले की सफाई करने पर आरोपी उनके साथ मारपीट व अभद्रता करने पर उतारू हो जाते है। उन्होंने शिकायती पत्र में कहा कि नाले पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाए व नाले की साफ सफाई कराई जाए। शनिवार को चौकी इंचार्ज ब्रज किशोर शर्मा व दीवान संजय सिंह के अलावा लेखपाल अंजलि त्यागी ने मौके पर पहुँचकर मौका मुआयना किया...