हरिद्वार, सितम्बर 9 -- जगजीतपुर क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने नाले पर अतिक्रमण के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके साथ ही निर्माणाधीन दीवार भी तोड़ दी। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रदर्शन किया और नाराज़गी जताते हुए गुस्सा दीवार पर निकला। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में एक नाला है जिस पर किसी आश्रम की ओर से कब्जा किया जा रहा है। दीवार बनाकर नाले को निजी भूमि में विलय किया जा रहा है। नाले पर अतिक्रमण से बरसाती और दूषित पानी क्षेत्र में भर जाता है। लोगों का कहना है कि नाले पर पूर्व में भी अतिक्रमण की कोशिश हुई थी, जिसका विरोध किया गया था। इस संदर्भ में मुख्य नगर आयुक्त और अन्य अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...