सहारनपुर, मई 20 -- सहारनपुर। नाला सफाई कार्य में रुकावट बन रहे अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया गया और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम द्वारा सोमवार को बेहट रोड पर श्री बागेश्वर मंदिर के सामने एक कबाड़ी एवं एक बिल्डिंग मैटिरियल विक्रेता द्वारा नाले पर किया गया अतिक्रमण जेसीबी की मदद से हटा दिया गया। अतिक्रमण हटाने के बाद नाले की सफाई करायी गयी। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग ने बताया कि दोनों अतिक्रमणकारियों ने करीब तीस-पैंतीस फुट तक अतिक्रमण कर रखा था। जिसे हटाने के लिए दो जेसीबी लगानी पड़़ी। अतिक्रमणकारी दुकानदारों से दस हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। दोनों दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि यदि भविष्य में उन्होंने अतिक्रमणक करने एवं...