आगरा, नवम्बर 8 -- नगर पालिका के वार्ड 16 के वाशिंदों का आरोप था कि पालिका द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर से ज्वाईद्दीनपुर जाने वाले मार्ग नाले का निर्माण हो रहा है। लोगों का आरोप है कि नाला निर्माण में ठेकेदार मनमानी कर रहा है। नाले की सतह का दाल उल्टा कर दिया गया है। इससे 300 मीटर नाला निर्माण होने पर सतह मे लगभग 3 फुट का अंतर आ गया है। जिससे नालें का सारा पानी आगे न जाकर वापस कॉलोनी में आ रहा है। इससे जलभराव की समस्या हुई है। शुक्रवार को वाशिंदों ने सदर तहसील में पहुंचकर आक्रोश जताया और धरना दिया। एसडीएम से मांग पत्र देकर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। मोहल्ला गंगेश्वर कॉलोनी एवं 16 बीघा के आरसी राना, विवेक कुमार, संतोष कुमार, राजवीर सिंह का आरोप है कि मोहल्ले की गलियां में बीते तीन माह से नाला के गंदा पानी वापस आने से जलभराव ह...